राष्ट्रीय (12/05/2015) 
बरी होने के बाद बोलीं जया, न्याय और सच्चाई की जीत हुई है

चेन्नई । आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट से निर्दाेष साबित होने से बेहद खुश तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जे जयललिता ने कहा कि आखिर न्याय और सच्चाई की जीत हुई है। जयललिता ने कहा, कर्नाटक हाई कोर्ट ने आज जो फैसला सुनाया है, उससे मैं बेहद संतुष्ट हूं। इसने मेरे राजनीतिक विरोधियों द्वारा मुझ पर लगाए गए सभी आरोपों को गलत साबित कर दिया है और इस बात की पुष्टि कर दी है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि उनके जो विरोधी उनका राजनीतिक जीवन खत्म करने का षड्यंत्र कर रहे थे, उन्हें अब यह सपना देखना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उनकी अन्नाद्रमुक पार्टी एक घ्सी पार्टी है जिसकी स्थापना एमजी रामचंद्रन जैसे दिग्गज और लोकप्रिय नेता ने की थी। जयललिता ने कहा, कोर्ट से आज जो मैं बरी हुई हूं, वह निचली अदालत द्वारा मुझे सुनाई गई सजा के बाद भी मुझसे प्रेम अैार स्नेह बनाए रखने वाली तमिलनाडु की जनता द्वारा मेरे लिए ईश्वर से की गई प्रार्थना का फल है।

उन्होंने कहा कि वह आज के अदालत के फैसले को अपनी व्यक्तिगत जीत नहीं बल्कि न्याय और सच्चाई की जीत मानती हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक विरोधी द्रविड मुनेत्र कषगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अन्नाद्रमुक को खत्म करने के इरादे से इन लोगों ने उन पर झूठा मुकदमा चलवाया, लेकिन अंत में न्याय की ही जीत हुई। कोर्ट से निर्दाेष साबित होने के लिए उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि निचली अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराए जाने पर उनक ी पार्टी के 237 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी।

Copyright @ 2019.