राष्ट्रीय (12/05/2015) 
कविता जैन ने बीजेपी के काम को बताया सराहनीय
हरियाणा की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनसेवा, समान विकास, सुशासन एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सफल सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को पेंशन बैंको के माध्यम से पेंशन बांटी जा रही है । कविता जैन ने कहा  कि करनाल में हुए पेंशन घोटाले में किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 
हरियाणा की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन ने कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत हरियाणा से की और पूरे देश में उसे धरातल पर उतारा। स्वच्छता मिशन देश और प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को पेंशन बैंको के माध्यम से पेंशन बांटी जाएगी क्योंकि इन पेंशनधारी लोगो में बुजुर्ग और  विकलांग लोग होते है और इन लोगो को कोई परेशानी ना हो इस लिए इन लोगो की सुबिधा के लिए इन लोगो की पेंशन हम बैंको के माध्यम से बांटी जाएगी / जिससे  घोटाले की संभावना समाप्त हो जाएगी। मंत्री कविता जैन ने कहा  कि करनाल में हुए पेंशन घोटाम से ले में किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। और जल्द ही अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घोटाला पिछली सरकार की देन है और अब पेंशन वितरण में पूरी पार्दशिता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि एक दम पेंशन बैंक में जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था इसलिए धीरे-धीरे पेंशन को बैंकों के माध्यम से देना आरंभ कर दिया जाएगा। बैंकों के अलावा पोस्ट आफिसों व कॉपरेटिव बैंकों की भी मदद ली जाएगी। 
Copyright @ 2019.