राष्ट्रीय (11/05/2015) 
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक का किया शिलान्यास
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को अम्बाला छावनी में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों के सम्मान में बनने वाले शहीदी स्मारक का शिलान्यास किया। इस समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने की। यह शहीदी स्मारक अम्बाला छावनी में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर एक पर बनेगा। शहीदों एवं देशभक्तों की स्मृति में बनने वाले स्मारक की महत्वता को देखते हुए इसे अंर्तराष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। यह शहीद स्मारक लगभग 22 एकड क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इसके निर्माण पर जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी, उसकी व्यवस्था सरकार द्वारा विशेष प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि शहीदों की याद में बनने वाले इस भव्य और आकर्षक स्मारक से लोगों को विशेषकर युवाओं को शहीदों के जीवन से काफी प्रेरणा मिलेगी तथा अम्बाला को अंतर्राष्ट्रीय मानचित पर एक नई पहचान भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक में 6 थिमेटिक पार्क बनाये जायेंगे। शहीदी स्मारक के पहले पार्क में ब्रिटिश शासकों के आने से पहले यहां पर क्या था और लोग कैसे रहते थे इसे दर्शाया जायेगा। दूसरे पार्क में ईस्ट इंडिया कंपनी के आने के बाद क्या नीतियां लागू हुई और लोगों के जीवन पर क्या प्रभाव पडा इसे दर्शाया जायेगा। तीसरा पार्क अम्बाला पर फोक्स होगा और यहां से उठी क्रांति की चिंगारी को दर्शाया जायेगा। चौथे पार्क में ऑवर आल हरियाणा व शहीद राव तुलाराम, पांचवे पार्क मे दिल्ली, मेरठ, लखनउ में हुई क्रांति के बारे में बताया जायेगा तथा छठे पार्क में 1857 की क्रांति का ब्रिटिश शासकों के दिमाग पर क्या प्रभाव पडा और वे भारतीयों की एकजुटता को किस प्रकार देखने लगे इसे दर्शाया जायेगा। इसके अलावा एक मैमोरियल प्लेटफार्म तैयार किया जायेगा जिसका टावर एक ओर से 90 फुट का तथा दूसरी ओर से 70 फुट का दोनो मिलते हुए बनाये जायेंगे। प्लेटफार्म के नीचे एक बडा म्यूजियम बनाया जायेगा। प्लेटफार्म के साथ बनने वाली दीवारों पर शहीदों के नाम अंकित किये जायेंगे। जिससे देश के युवाओं में देशभक्ति की एक नई चेतना का संचार होगा और उन्हें शहीदों के जीवन से काफी प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा आर्ईवज लाईब्रेरी, 500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम हाल, हैलीपैड कॉन्फ्रैंस हाल, फुड कोर्ट, कवर्ड पार्किग व्यवस्था, रिसपैशन, चिल्ड्रन पार्क, जन सुविधाएं आदि उपलब्ध करवाई जायेंगी। यह स्मारक लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें), सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा आर्किटैक्चर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीदों की याद में बनने वाले इस भव्य स्मारक का प्रारूप मानचित्र पर देखा और इसके बारे में जानकारी भी प्राप्त की।

Copyright @ 2019.