राष्ट्रीय (11/05/2015) 
शादी डॉट कॉम पर लड़कियों से ऐंठता था पैसे, गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने शादी डॉट कॉम पर लड़कियों से सम्पर्क करके उनसे रुपये ऐटने वाले युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महीने पहले ई-मेल के माध्यम से दुबई व शरजाह में कार्यरत एक युवती ने गुड़गांव पुलिस को शिकायत दी थी कि उससे कुनाल जोशी नामक युवक ने शादी डॉट कॉम साईट से सम्पर्क करके शादी करने का प्रस्ताव रखा था और उसके बाद उनकी दुबई व शरजाह में मुलाकात हुई। कई मुलाकात होने व शादी का वादा करने के बाद उसने अलग-अलग बहाने से उससे कई लाख रुपये लेकर भाग आया। उसने रुपये भी नहीं लौटाए और न ही वह सम्पर्क में है। इसी प्रकार की शिकायत दुबई/शरजाह में रह रही 3-4 अन्य लड़कियों ने भी गुड़गांव पुलिस को ई-मेल के माध्यम से भेजी जिसमें उन्होने आरोप लगाया था कि वह उनसे लाखों रुपये लेकर भारत में आ गया है। उसके पासपोर्ट मे गुडगांव का पता लिखा हुआ था।

पुलिस ने इस पर कार्यवाही की और युवक को पकड़ लिया। युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने दुबई व शरजाह में शादी का झांसा देकर कई लड़कियों से लाखों रुपये ठग लिए तथा जनवरी 2015 में दुबई से भागकर गुड़गांव आ गया। पुलिस में शिकायत होने पर वह मुम्बई आदि जगहों पर छुपकर रह रहा था और अब पकड़ा गया।

Copyright @ 2019.