राष्ट्रीय (11/05/2015) 
पानी की समस्या को लेकर महिलाओ ने किया विधायक के दफ्तर का घेराव
दिल्ली में जैसे जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे सरकार के खिलाफ भी लोगो का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है ताजा मामला त्रिलोक पूरी विधान सभा के विधायक राजू धिंगान के इलाके का है जहा सोमवार को पानी की समस्याओ को लेकर इलाके की महिलाओ ने आप विधायक का घेराव किया और दफ्तर पर जमकर नारेबाजी की, महिलाओ का आरोप है की पिछले कई दिनों से उनके इलाके में पानी नहीं आ रहा है विधायक और जल बोर्ड दफ्तर के लगातार चक्कर काटने के बावजूद भी उनकी समस्या की कोई सुंक्वाई नहीं हो रही है,
महिलाओ का गुस्सा यही नहीं रुका जब विधायक ने महिलाओ से बात करने से इंकार कर दिया तो उन्होंने कहा की जनता का दम भरने वाले विधायक जनता के बीच आकर बात करे जिस पर विधायक को मजबूर होकर दफ्तर से बाहर आना पड़ा,काफी समझने के बाद भी जब महिलाए नहीं मानी तो जल बोर्ड के अधिकारी और विधायक को लिखित मैं आश्वाशन देना पड़ा,
बिजली पानी के मुद्दे को भुनाकर कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती बढ़ने लगी है इन्ही मुद्दों को लेकर कल संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया के यहाँ भी तोड़फोड़ हुई और अब आगे भी लगातार लोगो के गुस्से के सामना करना पद सकता है अब देखने वाली बात यह होगी की पार्टी कैसे दिल्ली वासियो को समस्या से निजात दिलाती है |
Copyright @ 2019.