राष्ट्रीय (10/05/2015) 
एनसीसी कैडेटों का यूथ जबरदस्त प्रदर्शन
पूर्वी दिल्ली के राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय गीता कॉलोनी, ब्लॉक-13 में एनसीसी कैडेटों के लिए एनसीसी यूथ जबरदस्त जूनियर डिविज़न समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में काफी विद्यालयों के एनसीसी कैडेटों ने इस समारोह में हिस्सा लिया। कैडेटों लिए निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,स्क्वायड ड्रिल, बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों  का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एनसीसी के चीफ ऑफिसर प्रेम पाल सिंह ने कैडेटों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। अतिथि के रूप में पहुंचे दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निशाना ने कैडेटों को सदैव अनुशासन में रहने के साथ गुरूओं का हमेशा सम्मान करने की बात कही। स्कूल के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी हुसन चंद्रा ने उन तमाम पूर्व कैडेटों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस एनसीसी समारोह को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया। ज्यादातर प्रतियोगिताओं में यमुना विहार बी-2, रानी गार्डन, झील कुरंजा और राधेश्याम पार्क स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने बाजी मारी, जिन्हें इस समारोह में पुरस्कृत किया गया। गीता कॉलोनी स्कूल के मोहम्मद तालिक ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा और एक अलग ही समां बांधा। इस मौके पर एनसीसी के चीफ ऑफिसर पी पी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निशाना, एएनओ हुसन चंद्रा, देवेन्द्र कुमार, अरूण शर्मा, विकास मेहता, सौम्या रॉय, विनय प्रजापति, दानिश, हिमांशु, दीपक, सीएचएम सुधाशुं साहनी सहित काफी संख्या में कैडेट मौजूद थे। 
Copyright @ 2019.