राष्ट्रीय (10/05/2015) 
नेपाल भूकम्प पीडितो की मदद के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद आई आगे
नई दिल्ली: - नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने रविवार को यह घोषणा कि की नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने नेपाल के भूकंप पीडि़त जनता के लिए एक करोड़ रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष में अग्रिम रूप से दिए हैं।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के कर्मचारियों ने इसी परम्परा का वर्तमान में निर्वाह करते हुए अपनी एक दिन के वेतन की राशि नेपाल में राहत और पुर्नवास कार्यों के लिए समिर्पत करने का निर्णय लिया है । यह परम्परा रही है कि किसी भी आपदा के समय पालिका परिषद् के कर्मचारी उसके राहत कार्यों में अपना योगदान अवश्य देते हैं । 2013 की उतराखण्ड़ की आपदा हो या जम्मू कश्मीर की आपदा सभी कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन 1.03 रूपयों की राशि के रूप में प्रधानमंत्री राहत कोष में दी थी ।
Copyright @ 2019.