राष्ट्रीय (10/05/2015) 
पाइपलाइन में आ रहे गंदे पानी से लोगो में महामारी का खतरा
बरवाला गांव में पिछले एक सप्ताह से दूषित जलापूर्ति से महामारी का खतरा बना रेजीडेंट्स वैलफेयर एसोसिएषन गांव बरवाला के अध्यक्ष दयानंद वत्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे बवाना विधानसभा क्षेत्र केे गांव बरवाला में पिछले एक सप्ताह से जारी दूषित पेयजल आपूर्ति तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है। वत्स ने कहा कि सुलतानपुर डबास में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बनाए गये यू.जी.आर से गांव बरवाला में गन्दा, बदबूदार काले पीले रंग का पानी सप्लाई किया जा रहा है। यह पानी पीने तो क्या नहाने लायक भी नहीं है। एक सप्ताह में ही इस गंदे पानी के कारण महामारी का खतरा बन गया है। लोगो को उलटी दस्त की शिकायत हो गई हैं और गंदे पानी से नहाने के कारण शरीर में फोडे फुंसी निकल आई हैं। दिल्ली जल बोर्ड के केन्द्रीय षिकायत कक्ष को कल फोन नम्बर 1916 पर शिकायत की गई जिसके बाद क्षेत्रीय जूनियर इंजीनियर परवीन कुमार ने समस्या का समाधान करने की बजाय केन्द्रीय शिकायत कक्ष को अपनी झूठी और गलत रिर्पोट भेज दी कि समस्या का समाधान कर दिया गया है। इसके बाद मैने दिल्ली जल बोर्ड के अधीक्षण अभियन्ता को फोन पर समस्या की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की तो उन्होने आष्वासन दिया कि वह इसे देखेंगे।लेकिन बावजूद इसके गन्दे पानी की आपूर्ति बदस्तूर जारी है। इसके बाद मैने बवाना क्षेत्र के अपने क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश के संज्ञान में समस्या रखी तो उन्होने कहा एक सप्ताह बाद समस्या दूर हो जाएगी क्योंकि पाईप अभी साफ नहीं हुए हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि पिछले साल भी इसी पाइप लाईन द्वारा बरवाला गांव में इस गंदे पानी की आपूर्ति वर्तमान जूनियर इंजीनियर ने ही कराई थी जिसे बाद में अधिकारियों और अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद बंद कर दिया गया था। ज्ञातव्य है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने ही बवाना में जल शोधन संयत्र का उदघाटन किया था बावजूद इसके साफ फिल्टर पानी मिलने के फिर से लोगों को  गंदा पानी पीने पर बाध्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय जूनियर इंजीनियर जबरन इस पानी की सप्लाई करने पर अडा हैै। वत्स ने मांग की है कि तत्काल गंदे पानी की आपूर्ति बंद की जाए और पहले की तरह खेडा नहर से सप्लाई दी जाए और सुलतानपुर यूजीआर से बरवाला तक सालों पहले बिछाई गई पाईप लाईन को तत्काल बदला जाए ।
Copyright @ 2019.