राष्ट्रीय (09/05/2015) 
कस्तूरी राम (एड्यू) कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया विदाई समारोह का आयोजन
दिल्ली । राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन (गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ श्वविद्यालय से सम्बद्ध) द्वारा दिल्ली के 'पीरागढ़ी चौक' स्थित 'ले ग्रांड बेंकेट हॉल' में अंतिम वर्षीय विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह "एड्यू" (फेयरवेल पार्टी) का आयोजन किया गया। संस्थान चैयरपर्सन राजेश अग्रवाल और संस्थान प्राध्यापिका डा0 सोनिया आनंद ने दीप प्रज्जवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से एक रंगीन समा बांधा। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह नृत्य, गायन, ऐंकरिंग, कविता, रैम्प वॉक, कॉमेडी शो इत्यादि में विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल के जोहर दिखाए। इसी के साथ संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न संकाय बी0एड0, बी0बी0ए0 और बी0जे0एम0सी0 के अलग अलग विभागों के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई फिल्म भी दिखाई गई जिसमें अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ विभाग और संस्थान से जुडे अनुभव को दर्शाया गया। 
इस मौके पर संस्थान चैयरपर्सन राजेश अग्रवाल ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अब संघर्ष की घड़ी शुरू हो चुकी है। आज के प्रतियोगितावादी समय में उन्हें अगर कॉलेज से निकल कर रोजगार हासिल करना है तो उन्हंें बहुत कडी मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के चलते विद्यार्थियों को अपनी कला प्रदर्शित करने का एक मंच मिलता है और उनकी उपलब्धियों को सराहा जा सकता है। संस्थान प्राध्यापिका डा0 सोनिया आनंद ने भी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान रैम्प शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी संकाय के अंतिम वर्षीय विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल के तौर पर गीता मैम, कंचन मैम, संगीता मैम और मुस्कान मैम ने रैम्प शो के विजयी विद्यार्थियों की घोषणा की और संस्थान चैयरमैन राजेश अग्रवाल व प्राध्यापिका सोनिया आनंद ने उन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस रैम्प शो के चलते पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रियंका सपरा को, शिक्षा विभाग के सवाती शर्मा को, और मैनेजमेंट विभाग के करतार को बेस्ट पर्सनेलटी के खिताब से नवाजा गया। इसी के साथ संस्थान द्वारा पहली बार बेस्ट फैकल्टी अवार्ड की भी घोषणा की गई, जिसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के कार्यक्रम समन्वयक गोपाल ठाकुर को, शिक्षा विभाग के गीता शर्मा मैम को, मैनेजमेंट विभाग के कार्यक्रम समन्वयक अजय शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी मौके पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक सन्नी गुप्ता ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए "तेरी मेरी यादें" शीर्षक की एक सुन्दर कविता भी कही। इसी अवसर पर मंच संचालन मोनिका मैम और सीमी मैम ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम के समापन पर पंजाबी देसी और विदेशी गीतों की तर्ज पर सभी विद्यार्थी झूम उठे।
Copyright @ 2019.