राष्ट्रीय (09/05/2015) 
नौ करोड़ आधार कार्ड के नामांकन पत्र रद्द

नई दिल्ली । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने लगभग 9.73 करोड़ नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया है। यह निर्णय तकनीकी खामियों के चलते लिया गया। इस बारे में जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दी। वो संसद में एक प्रश्न का लिखित जवाब दे रहे थे।

विदित हो कि यूआईडीएआई के पास जनसांख्यिकी का अधिकार है। वो अपने स्तर पर बनने वाले आधार कार्डों की तकनीकी जांच करती है। जिसके बाद ही नागरिकों को इसे दिया जा जाता है। तकनीकी खामियों के चलते कार्ड न मिलने की स्थिति में अब लोगों को ई-आधार को डाऊनलोड करने की सलाह दी गई है।

जिन लोगों का आधार कार्ड खामियों के चलते अभी जारी नहीं हुआ है, वो यूआईडीएआई को मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी देकर फिर से बनावा सकते हैं। जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी का पंजीकरण नहीं किया है, वो भी स्थाई नामांकन केंद्र से संपर्क कर फिर से नामांकन कर सकते हैं। यहां उन्हें अपना पूरा ब्योरा देना होगा।

Copyright @ 2019.