राष्ट्रीय (08/05/2015) 
करोल बाग में अवैध होर्डिंग एवं यूनिपोल पर हो सख्त कार्यवाई - राजेश भाटिया
करोल बाग वार्ड समिति के अध्यक्ष, राजेश भाटिया ने बताया कि 15 अवैध होर्डिंग एवं यूनिपोल की फोटोग्राफ खींचकर लाभकारी परियोजना विभाग को कार्यवाही करने के लिए सबूत के तौर पर सौंपे गये है। राजेश भाटिया ने बताया कि करोल बाग क्षेत्र में लगभग 84 अवैध होर्डिंग व यूनिपोल लगे हुए हैं जिनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए।
राजेश भाटिया ने लाभकारी परियोजना विभाग को निर्देश दिया कि अवैध होर्डिंग व यूनिपोल तथा इन पर लगे विज्ञापन स्वामियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाये जो कि शहर की सुन्दरता को अपने लाभ के लिए बदरंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही से विज्ञापनदाता वैध होर्डिंग एवं यूनिपोल का प्रयोग करें।
राजेश भाटिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा पहले 15 अवैध होर्डिंग के खिलाफ की कार्यवाही की थी जिसमें निगम को 15 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था।
Copyright @ 2019.