राष्ट्रीय (08/05/2015) 
सरस्वती नदी की खुदाई में निकले पानी पर वैज्ञानिको का सर्वे शुरू
हरियाणा के यमुनानगर स्थित मुगलवाली से सरस्वती नदी की खुदाई के दौरान निकले जल की जाँच करने भू विज्ञानिको  का आना जारी है वीरवार को चंडीगढ़ से अर्चोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के सुरिंटेंडेंट जी एन श्रीवास्तवा आदि बद्री पहुंचे उन्होंने विभिन्न क्षेत्रो का दौरा किया व् अलग अलग जगह के पानी के नमूने लिए व् वहां मौजूद रेत पत्थर व् अन्य अवशेषों को देख अपनी राय बताते हुए कहा की यह एक धारा है,
यमुना नगर के आदि बद्री से मात्र पांच किलो मीटर की दुरी पर स्थित रुला हेडी में जहां 21 अप्रैल को सरस्वती नदी की खुदाई का कार्य शुरू हुआ था जिसके चलते दो दिन पहले ही धरातल से मात्र सात फीट की खुदाई पर ही जल धारा फुट पड़ी जिसके चलते प्र्शशन ही नही अब भू विज्ञानिक ही नही बल्कि पुरातत्व विभाग भी यहाँ से जल के सैंपल लेने पहुंच गया है इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ से अर्चोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के सुरिंटेंडेंट जी एन श्रीवास्तव आदि बद्री पहुंचे उन्होंने विभिन्न क्षेत्रो का दौरा किया व् अलग अलग जगह के पानी के नमूने लिए व् वहां मौजूद रेत पत्थर व् अन्य अवशेषों के नमूने लिए और पत्रकारों से बाथ करते हुए कहा की यह एक धारा ही है,
Copyright @ 2019.