राष्ट्रीय (08/05/2015) 
मेघालय हाउस के कर्मचारी को पत्तियाँ जलाने के लिए जुर्माना
नई दिल्ली: - नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने अपने क्षेत्र में सूखे पत्ते/कूड़ा/प्लास्टिक इत्यादि को जलाने की किसी भी घटना पर निगरानी रखने के लिए निगरानी टीमें बनाई हैं।
बृृहस्पतिवार को प्रातः 7:50 बजे पालिका परिषद् के स्वास्थ्य विभाग के स्टापफ ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो मेघालय हाउस, औरंगजेब रोड, नई दिल्ली के परिसर के भीतर सूखी पत्तियों और अन्य अपशिष्ट को जला रहा था। न.दि.न.परिषद के स्टापफ ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया तथा अग्निशमन सेवाओं तथा अन्य संबंध्ति एजेंसियाँ मौके पर पहुंची। मेघालय हाउस में कार्यरत श्रीचन्द के विरुद्ध ( तुगलक रोड़ पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई गई। न.दि.न.परिषद् ने भी श्रीचन्द को यह बताते हुए जुर्माना/नोटिस जारी किया कि श्रीचन्द न.दि.न.परिषद् क्षेत्र में पर्यावरण को दूषित करने का दोषी है तथा उसके लिए जुर्माना के रूप में 5000 रूपए जमा करायें अथवा उसे 18 मई, को माननीय नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष उपस्थित हो ।
चालान/नोटिस की प्राप्ति पर श्रीचन्द ने न.दि.न.परिषद् कोष में 8 मई को 5000 रूपए जमा किए। न.दि.न.परिषद् क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि सूखी पत्तियों को जलाने के मामले में 5000 का जुर्माना लगाया गया है।
न.दि.न.परिषद् क्षेत्र में सूखी पत्तियों/कूड़ा/प्लास्टिक को जलाने की किसी भी घटना को रोकने जांच/देखने के लिए दैनिक पफील्ड निरीक्षण करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार स्वप्रेरणा से भी कार्रवाई करेगी।
Copyright @ 2019.