राष्ट्रीय (08/05/2015) 
भोज मुक्त विवि की डी-लिट उपाधि लेकर मुस्कराए अटलजी

नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी को मप्र भोज मुक्त विवि ने बुधवार को डी-लिट की मानद उपाधि दी। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. बी भारती ने बताया कि सम्मान पाते ही अटल बिहारी वाजपेयी के चेहरे पर हल्की हंसी दिखाई दी। वाजपेयी को दिल्ली स्थित घर में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह उपाधि दी।

इस दौरान मुख्यमंत्री का पूरा मंत्रीमंडल भी उनके साथ था। विवि रजिस्ट्रार डॉ. भारती ने बताया कि उनका स्टाफ बता रहा था कि अटलजी के चेहरे पर पिछले एक महीने में पहली बार इतनी मुस्कराहट दिखाई दी है। गौरतलब है कि अटल जी को सम्मानित करने के लिए विवि ने समय मांगा था। पिछले दिनों उनके घर से एक पत्र आया, जिसमें कहा गया कि विवि 6 मई को दिलली आकर उन्हें सम्मानित कर सकता है। इसके बाद यह कार्यक्रम बना गया था।

भोज विवि अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर पाठ्यक्रम शुरू करेगा। भोज विवि के कुलपति डॉ. तारिख जफर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अटलजी को मानद उपाधि देने के बाद विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अटलजी को मानद उपाधि देना गौरव की बात है। इसी को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि अगले शिक्षण सत्र से उनकी जीवनी पर पाठ्यक्रम शुरू किया जाए, जिससे युवाओं को उनके जीवन से कुछ सीखने को मिलेगा।

Copyright @ 2019.