राष्ट्रीय (08/05/2015) 
ट्विटर पर हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एंट्री

नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एंट्री हो गई है। उन्होंने अपना ट्विटर बनाया है। इस अकाउंट के ट्विटर पर आते ही कुछ ही मिनटों में 6476 लोगों ने फॉलो भी कर लिया। राहुल गांधी ने अपना अकाउंट बनाने के एक दिन बाद पहला ट्वीट किया और बिना कोई ट्वीट किए ही उनके फॉलाअर्स की संख्याद 15 हजार को पार कर गई।

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट से बुधवार दोपहर 12 बजे दो ट्वीट किए गए। पहले ट्वीट में लिखा कि 12 मई को राहुल गांधी तेलंगाना के अदिलाबाद जिले से 15 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे, जो पांच गांवों से होकर गुजरेगी और इसकी शुरुआत वादिल गांव से होगी। दूसरे ट्वीट में लिखा गया कि राहुल गांधी के सरकारी कार्यक्रमों और आने वाली घटनाओं के बारे में यहां देख सकते हैं।

बैंकॉक से छुट्टियां मनाकर लौटे राहुल कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगे हैं। इसी मकसद से उनके ट्विटर पर आने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। राहुल ने हाल के दिनों में किसानों और भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर मोदी सरकार पर आक्रामक हमले किए।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए राहुल ट्विटर पर खाता खोलेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और छोटे-बड़े मुद्दों पर ट्वीट करते रहते हैं। हालांकि अब इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल अपना ट्विटर अकाउंट खुद देखेंगे या कोई और।

Copyright @ 2019.