राष्ट्रीय (08/05/2015) 
भूकम्प ने 2.5 सेमी कम की एवरेस्ट की ऊंचाई

नई दिल्ली । नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में ना सिर्फ हजारों लोगों की जानें गईं, बल्कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी इसका भारी असर पड़ा है। सैटलाइट डेटा आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक भूकंप के कारण माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई भी तकरीबन 2.5 सेंटीमीटर कम हो गई है।

सैटलाइट के जरिए नेपाल में आए भूकंप के बाद का पहला दृश्य सामने आया है। जिसमें सामने आया है कि भूकंप के चलते काठमांडू के पास की जमीन का हिस्सा तकरीबन एक मीटर उठ गया है। जिससे ये समझा जा सकता है कि आखिर ये भूकंप इतना विनाशकारी क्यों था।

डेटा में बताया गया कि, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई में थोड़ी कमी आई है। इसके अलावा यूरोप सेंटीनेल-1ए रडार सैटलाइट के जरिए नई जानकारी निकल कर सामने आ रही है। ये डेटा पिछसे हफ्ते ही सैटलाइट के नेपाल के ऊपर से गुजरने के कुछ घंटों के बाद ही सामने आया है।

25 अप्रैल को नेपाल में आए विनाशकारी 7.9 तीव्रता के भूकंप के झटकों के कारण तकरीबन 7,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16,390 से ज्यादा लोग घायल इस त्रास्दी में घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय ने कहा है कि भूकंप के कारण 2,79,234 मकाने पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, जबकि 2,37,068 मकानों को मामूली नुकसान हुआ है।

Copyright @ 2019.