राष्ट्रीय (07/05/2015) 
एक्सपाइरी दवाई रखने के आरोप में दो गिरफ्तार
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी से यमुनानगर में एक्स्पायर्ड दवाइयां रखने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। विभाग ने उनके कब्जे से करीब 70 हजार रुपये कीमत की 30 बॉक्स एक्स्पायर्ड दवाइयां बरामद की है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर विभाग ने यमुनानगर जिले में इस कार्यवाई को अंजाम दिया। विभाग के राज्य औषधि नियंत्रक आर के सिंगला ने बताया कि सढौरा के धर्मपाल व कालाआम्ब के राजीव कुमार तथा डबवाली की एक एस के हाईजैनिक सर्विस संस्था के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दो मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त संस्था विभिन्न बॉयो मैडिकल वेस्ट कम्पनियों से एक्स्पायर्ड दवाइयों को नष्ट करने के लिए लाते थे तथा इन्हें नष्ट करने के लिए  कम्पनियों से पैसे लेकर उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान करते थे। परन्तु ये उन दवाइयों को नष्ट करने की बजाय उनके रैपर बदलकर बाजार में बेच देते थे। 
    स्वास्थ्य मंत्री ने आदेश पर हरियाणा पुलिस विभाग, प्रदूषण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को प्रदेश की जनता के जीवन के साथ खिलावड करने की इज्जाजत नही दी जाएगी। ऐसे जो लोग इस प्रकार के काले कारनामों में शामिल पाये जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Copyright @ 2019.