राष्ट्रीय (07/05/2015) 
गेंहू का एक-एक दाना ख़रीदा जा रहा है- राम बिलास शर्मा
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि वर्तमान खरीद मौसम के दौरान गेहूं खरीद के लिए किसानों को 8586 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है जो लगभग 96 प्रतिशत अधिक है। कल तक मंडियों में 63.26 लाख मीट्रिक टन की आवक हुई थी तथा कुल खरीद का उठान भी समय पर किया जा रहा है।
  यह जानकारी शर्मा ने वीरवार को यहां एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है और खरीदा जाएगा और किसानों को चिंता की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1092 करोड़ रुपये पहली मई से ही वितरित करने का कार्य आरंभ कर दिया था। जैसा कि सरकार ने 25 मार्च को विधान सभा सत्र में घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह सरकार काम करने में विश्वास रखती है। लोगों ने जिस विश्वास से  भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है, हम उनके सपनों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
   शर्मा ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया। जिन्होंने वैल्युकट व गेहूं की चमक फीकी होने के बावजूद भी खरीद के लिए हरियाणा के अनुरोध को न केवल स्वीकार किया बल्कि उनकी वैल्युकट सरकार की ओर से वहन करने का भी निर्णय लिया। किसानों को 1450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भाव दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि न किसानों को नुकसान हो और न ही आढ़तियों को आर्थिक हानि हो।
  किसानों के आत्महत्या के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर चिंतित है। कुछ मामलों में हृदयघात से मौते हुई हैं। इस मुद्दे पर भी विचार किया जा रहा है। किसान हित ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के के कारण किसानों की फसलों की नुकसान की भरपाई के लिए न केवल भाजपा सरकार समय पर मुआवजा दिया है बल्कि गेहूं खरीद का 96 प्रतिशत से अधिक का भुगतान भी किया जिसे कुछ कांग्रेस नेता हज़म नहीं कर पा रहे ।
    इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक सी आर राणा, उपनिदेशक जयपाल सिंह, सूचना जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक अभिलक्ष लिखी भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.