राष्ट्रीय (07/05/2015) 
नौकरी दिलवाने के नाम ऐंठता था पैसे गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने गुडगांव में प्लेसमैन्ट एजेन्सी द्वारा बेरोजगार युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ऐठने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 6 मई 2015 को राहुल कुमार सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी म.न. 75 हरनाथपुर रोड भादरा काली हुगली प.बंगाल ने थाना उधोग विहार गुडगांव में सूचना दी कि वह बेरोजगार है तथा नौकरी की तलाश में गुडगांव आया था तथा वर्तमान में प्रेम नगर गुडगांव में रह रहा था। उसका सम्पर्क एक राव उमराव सिंह मार्केट डूण्डाहेडा में स्थित एस.एस गु्रप नाम की एक प्लेसमैन्ट एजेन्सी में रामजतन उर्फ प्रिन्स से हुआ जिसने मारूती कम्पनी में नौकरी दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर 1700 रूपये ले लिए तथा उसके उपरान्त उसका एक फर्जी इन्टरव्यू लिया गया तथा उसे एक पत्र दिया। जिसमें सचिन गंलिया निवासी एडब्ल्यूजेड वी सी न्यू पालन विहार, बजघेडा चौक, नजदीक दयाल अस्पताल, गुडगांव से मिलने के लिए बोला गया। सचिन गुलिया से मिलने पर उसने मारूती में नौकरी दिलाने बारे अनभिज्ञता दर्शाई। वह वापिस एस.एस गु्रप के संचालक के पास गया तो उसने 1700 रूप्ये देने से मना कर दिया। उसने जब जोर देकर रूप्ये वापस करने की बात कही तो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस सूचना पर मु.न. 180 दिनांक 06.05.2015 धारा 420, 406, 506 भा.द.स थाना उधोग विहार गुडगांव अंकित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार से रूपये ऐठने का कार्य ऐसी प्लेसमैन्ट एजेन्सियां खूब कर रही है लेकिन पुलिस के पास शिकायत नहीं आ पाती थी। इस युवक ने जैसे ही इस प्रकार की ठगी की सूचना पुलिस को दी तो तुरन्त मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त एजेन्सी के संचालक रामजतन उर्फ प्रिन्स पुत्र बतरा प्रसाद निवासी उकोडा जिला नवादा बिहार हाल कापसहेडा गली न. 8 को गिरफतार कर लिया गया है। इससे पूछताछ जारी है तथा इसके द्वारा इस प्रकार रूपये ऐठने की अन्य घटनाओं बारे भी विस्तार से जानकारी ली जा रही है। गुडगांव की आमजन से अपील है कि इस प्रकार रूप्ये ऐठने या ठगी करने की कोई भी घटना हो तो वह तुरन्त पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों को उनके सही स्थान जेले में भेजा जा सके।
Copyright @ 2019.