राष्ट्रीय (07/05/2015) 
लोन न चुका पाने पर की ख़ुदकुशी
-- कम्प्यूटर सेंटर के लिए लिया था लोन
नई  दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक महिला ने सिर्फ इस लिए ख़ुदकुशी कर ली, कि वह काम के लिए लोन को वापस लौटने में असमर्थ थी और लोन का पैसा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा था, जिस वजह से महिला तनाव में थी जिसके चलते उसने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला के परिजनों के अनुसार मृतक महिला की पहचान सीमा (50) के रूप में हुई है वह अपने पति कुलदीप और दो बेटों के साथ गौरव पार्क में रहती थी। कुछ दिनों पहले महिला ने अपने घर के पास एक कम्प्यूटर सेंटर खोला था जिसके लिए उसने लोन पर पैसे लिए थे लेकिन कम्प्यूटर सेंटर न चलने से सीमा ने उसे बंद कर दिया, जिस वजह से वह लोन के पैसे नही लौटा पा रही थी और लोन की रकम धीरे-धीरे बढ़ती जा रहीं थी जिस वजह से महिला काफी दिनों से तनाव में थी। महिला को उसके परिजनों ने गाटर के साहरे चुन्नी से लटका हुआ देखा, जिसके बाद उनको गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
Copyright @ 2019.