राष्ट्रीय (06/05/2015) 
हरियाणा में मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण 7 से 13 मई तक

हरियाणा के सभी जिलों में मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण से 13 मई तक चलाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश सभी बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा।

पत्रकारवार्ता में यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में मिशन इन्द्रधनुष शुरू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। इस अभियान के तहत गलगोटूकाली खांसीटीबीपोलियोखसरापीलियान्यूमोनिया तथा दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से बचाने के लिए वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण किया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण की सुविधा प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोंसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामान्य अस्पतालों सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रदान की जाएगी। प्रदेश के बच्चों में शत प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए भट्ठोंदूर दराज के क्षेत्रों तथा मलिन बस्तियों में सरकारी मोबाईल वैन भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा गत माह शुरू किये गये मिशन इन्द्रधनुष में कम टीकाकरण वाले 13 जिलों को शामिल किया गया था। इस मिशन से हरियाणा में बच्चों को टीकाकरण से पोलियों की भांति उक्त जानलेवा बीमारियों पर भी पूर्णतः बचाया जा सकेगा। प्रदेश में इस समय करीब 72 फीसदी बच्चों का टीकाकरण हो रहा हैजिसे बढ़ाकर शत प्रतिशत करने का लक्ष्य है। इस अभियान के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1,34,874 बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गयाजिनमें 27,332 महिलाएं शामिल हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि सरकार के इस कदम से बच्चों की शिशु मृत्यु दर तथा मातृ मृत्यु दर में भी कमी आई है परन्तु हम इसे और अधिक कम करने के लिए प्रयासरत है। ताजा आंकड़ों के आधार पर शिशु मृत्यु दर पहले 41 से घटकर 36 हो गई है परन्तु हमारी कोशिश है कि इसे देश की शिशु मृत्यु दर 27 तक ले जाना है। इसके अलावाहमने सरकार के सकारात्मक प्रयासों से मातृ मृत्यु दर को भी 141 से घटाकर 127 तक लाने में सफलता हासिल की है तथा इसे अब और नीचे लेकर आना है। सरकार की सख्ती और किये गये प्रयासों से आज हरियाणा में लिंगानुपात का ताजा आंकड़ा 875 प्रति एक हजार पर पहुंच गया हैजोकि पहले 834 का था। आज हरियाणा में संस्थागत डिलिवरी में भी बढ़ोतरी हुई हैजोकि 86 प्रतिशत हो गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी एनजीओयुवाओंस्कूलकॉलेज विद्यार्थियों तथा आम आदमी को आगे आना चाहिए ताकि अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण किया जा सके। अभियान की सफलता के लिए उन्होंने मीडिया व अन्य प्रचार साधनों का उपयोग करने की बात कही है।

Copyright @ 2019.