राष्ट्रीय (06/05/2015) 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए दिए आदेश
कैथल :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए जिला के अधिकारियों को आदेश दिए कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 10 व्यायामशालाएं ,प्रथम चरण में एक-तिहाई गांवों में ग्राम सचिवालय खोलने, खरीफ की फसल की बुवाई के लिए खाद एवं आगामी वर्षा के मौसम को देखते हुए जुलाई से पहले ड्रेनेज व्यवस्था सुचारू करने तथा पंचायती चुनावों की तैयारी रखें। मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ सचिवालय से वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रैंस हॉल में जिला उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान की समय पर गिरदावरी करने तथा सही ढंग से वितरित किए जा रहे मुआवजा के लिए अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि सरकार आपके द्वार के संकल्प को पूरा करने के लिए भविष्य में भी अधिकारी एवं कर्मचारी इसी निष्ठा से लगे रहें। उन्होंने कहा कि 15 मई तक मुआवजा वितरण का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 1000 बड़े गांवों में व्यायामशालाएं बनाई जाएंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 10 व्यायामशाला  बनाई जाएंगी। करीब 20-25 लाख रूपए की लागत से दो एकड़ में बनने वाली यह व्यायामशाला गांव की परिधि में हो या नजदीक हो। यदि गांव में स्टेडियम है तो उसका प्रयोग भी व्यायामशाला के लिए किया जा सकता है। प्रारंभ में इस व्यायामशाला में दो कमरे,एक अटैंडैंट की व्यवस्था की जाएगी।  उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय गांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। आधा एकड़ में बनने वाले इस सचिवालय में ग्राम सचिव,पटवारी,विभिन्न विभागों के स्थानीय कार्यालय,कॉमन सर्विस सैंटर,ग्राम सभा के लिए हॉल और बैंक का कार्यालय भी खोला जा सकता है। ग्राम सभा की बैठक में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि गांव की जरूरत के अनुसार योजनाएं बनाई जा सकें। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में एक-तिहाई पंचायतों में ग्राम सचिवालय बनाए जाएंगे। ुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आगामी खरीफ की फसल की बुवाई के लिए जरूरत पडऩे वाली खाद यूरिया तथा डी.ए.पी के सही वितरण की अग्रिम तैयारी रखने के निर्देश दिए ताकि किसान खाद के संकट की अफवाह फैलाने वालों से भ्रमित न हों। उन्होंने आगामी जुलाई माह में होने वाली बारिश के मद्देनजर ड्रेनेज सिस्टम सही रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी वर्ष जुलाई या अगस्त में पंचायतों के चुनाव संभावित हैं,इसलिए इन चुनावों की तैयारी भी पूरी रखें। उन्होंने सभी उपायुक्तों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में जनता की शिकायतों की सुनवाई करने के लिए उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए कहा कि इन शिकायतों के साथ-साथ सी.एम विंडों के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें और इसमें शिकायतकर्ता की संतुष्टी होना प्रथम कार्य है। जिला उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने बाद में जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे 25 गांव की पहचान करें, जहां व्यायाम शालाएं व स्टेडियम स्थापित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि व्यायाम शालाएं स्थापित करने में सरकार के आदेशों की पूरी तरह से पालना की जाएगी।
Copyright @ 2019.