राष्ट्रीय (06/05/2015) 
सड़क का कार्य बीच में रोका,आने जाने में समस्या
कैथल : सोंगल के किसानों ने पाई से कसान तक बनने वाली सड़क का कार्य बीच में ही रोक दिया है। जिससे लोगों के सामने आने जाने की समस्या पैदा हो गई है। किसानों के द्वारा इस सड़क को अपने हिसाब से बनवाने के लिये उपायुक्त से फरियाद लगाई है। किसान शिशपाल, श्रीनिवास, बबली, नीलकंठ, गुरमेल, दिलबाग, राजा राम, भाली राम, कृष्ण सिंह, ईशवर आदि ने बताया कि यह सड़क कसान से पाई बायां जाखोली, सोंगल से बनाई जा रही है। कसान से सौंगल तक की सड़क बन चुकी है। अब जैसे ही यह सड़क गांव की ड्रेन के पास बनाने लगे तो इन्होंने इसका निर्माण कार्य बन्द करवा दिया। इन्होंने सौंगल गांव में डे्रन से लेकर रिंग बांध तक पांच साईफन या पुलिया लगवाने की मांग की है। इनका कहना है कि सड़क ऊंची है और उनके खेत नीचे है। जिससे वर्षा का पानी उनके खेतों में खड़ा रहता है और उनकी फसल बर्बाद हो जाती है। पानी का बहाव गांव की तरफ है। इस उनके लगभग 300 एकड़ फसल खराब हो जाती है। उधर पी डब्लयु डी के एक्सन पी सी विरदी का कहना है कि कुछ किसान इस को पहले की तरह बनाने की कह रहे है और उनको रोक रहे है। ये किसान अपने नये हिसाब से बनवाना चाहते है। जिससे कार्य बन्द है। 
Copyright @ 2019.