राष्ट्रीय (05/05/2015) 
पेपर गोदाम की अगलगी में लाखो का माल स्वाहा
-- बुराडी इलाके में फायर स्टेशन नही होने के चलते गाड़ियों के आने मे लगा समय
-- मौके पर पहुंची 20 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

नई दिल्ली। बुराडी इलाके के इब्राहिम पुर में सोमवार की देर रात एक पेपर गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि बुराडी इलाके में फायर स्टेशन नही होने की वजह से जहांगीर पुरी व अन्य इलाकों के फायर स्टेशनों से घटनास्थल पर फायर विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में करीब एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। जिसके चलते इस बीच गोदाम में रखा लाखों का माल जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक इब्राहिम पुर इलाके में स्थित एक पेपर गोदाम में आग सोमवार की रात करीब साढे नौ बजे के आसपास लगी थी। गोदाम में आग इतनी भीषण थी जिस पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर एक के बाद एक करीब फायर विभाग की 20 गाड़िया पहुंची। जिसके बाद फायर कर्मियों ने कुछ घंटो के भीतर काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया । इस बीच गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जल कर स्वाहा हो गया गनीमत यह रही है कि आग जिस पेपर के गोदाम में लगी थी। वहां से रिहयाशी इलाका कुछ दूरी पर था जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। फिलहाल पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही है। वही स्थानीय लोगों का कहना था कि बुराडी इलाके में फायर स्टेशन नही होने की वजह से अन्य इलाकों में स्थित फायर स्टेशनों से गाड़ियों के आने में करीब एक घंटे से भी अधिक समय लगा है। अगर बुराडी इलाके में फायर स्टेशन होता तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था।
Copyright @ 2019.