राष्ट्रीय (05/05/2015) 
नाले में मिले शव की हुई पहचान, हत्या का शक
-- एक मई से था अपने घर से लापता 
-- सोमवार को नाले में मिला था शव  

नई दिल्ली। सोमवार शाम उस्मानपुर इलाके में मिले शव की पहचान राहुल (२०) के रूप में हुई है वह अपने घर से बीती एक मई से गायब था जिसकी गुमशुदगी की शिकायत उस्मानपुर थाने में दर्ज कराई गयी थी, उसका परिवार अभी उसकी तलाश में जुटा था कि उनको पुलिस ने उसकी मौत की खबर सुना दी। परिजनों ने शव देखकर उसकी पहचान राहुल के रूप में की। राहुल अपने पिता मुन्ना लाल, माता गीता रानी, भाई दिनेश और बहन सविता के साथ मकान नंबर - आर/इ-544, जगजीत नगर में रहता था और ब्रह्मपुरी की गली नंबर- 1 में काज-बटन का काम करता था वह 1 मई को अपने घर से किसी दोस्त एक घर पर जाने एक लिए निकला था लेकिन जब वह वापिस नही आया तब उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत उस्मानपुर थाने में लिखवाई थी। सोमवार शाम को पुलिस ने एक शव जगजीत नगर में स्थित एक शिव मंदिर के पास नाले से बरामद किया था उसके चेहरे हाथ,पांव और गले पर निशान पाए गए थे। पुलिस की सुचना के बाद राहुल के परिजनों ने उसकी शिनाख्त राहुल के रूप में की। गौरतलब है कि शव की हालत देखकर लग रहा है कि शव कई दिनों से नाले में पड़ा हुआ था फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलाशा हो पायेगा कि यह हत्या का मामला है या ख़ुदकुशी का।
Copyright @ 2019.