राष्ट्रीय (05/05/2015) 
सीआईएसएफ ने लौटाया पैसों का बैग
-- एक यात्री रिठाला मेट्रो स्टेशन पर बैग भूल गया था 
-- बैग को लावारिस अवस्था में देखकर एक यात्री ने बैग सीआईएसएफ के हवाले कर दिया था 

नई दिल्ली। इस ज़माने में भी सच्चाई जिन्दा है इस बात का उदहारण रिठाला मेट्रो स्टेशन पर देखने को मिला, जब एक लावारिस बैग की सुचना एक यात्री ने सीआईएसएफ को दी और सीआईएसएफ स्टाफ ने पैसों और मोबाईल सहित बैग उसके मालिक को सौप दिया। जानकारी के अनुसार रिठाला मेट्रो स्टेशन पर सोमवार रात 9:25 बजे के करीब एक शख्स सीआईएसएफ स्टाफ के पास पहुंचा और उसने एक लावारिस बैग स्टाफ को सौंपते हुए कहा कि वह बैग काफी देर से लावारिस हालत में ट्रेन के अंदर पड़ा हुआ था। लावारिस बैग की सुचना मिलने के बाद सीआईएसएफ ने तुरंत एतियात बरतते हुए आस-पास मौजूद यात्रियों को कुछ दूर हटा दिया और बैग को एक्स-रे स्कैनर में डालकर जांच की गई, तो उसमें कोई संदिग्ध सामान नहीं दिखा, जिसके बाद जब बैग को खोलकर उसकी जांच की गयी तो बैग में एक लाख रूपये और एक मोबाईल मिला, मोबाईल के जरिये सीआईएसएफ बैग के मालिक से संपर्क करने में कामयाब रहीं और उसे बुलाकर उसका बैग उसके हवाले कर दिया।  
-- बैग के मालिक की पहचान अपूर्व के रूप में हुई है वह रोहिणीं के सैक्टर-14 में रहते है। सीआईएसएफ के द्वारा उनका बैग लौटाने पर उनके चेहरे पर ख़ुशी की लहर साफ़ नजर आ रहीं थी।
Copyright @ 2019.