राष्ट्रीय (05/05/2015) 
व्यापारी के अपहरण के जुर्म में चार गिरफ्तार
-- माल का सौदा करने के बहाने बुलाकर किया था अपहरण 
-- चारों बदमाशों के सिर पर पुलिस ने रखा हुआ था 2.50 लाख का इनाम
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक व्यापारी और उसके कर्मचारी को बंधक बनाकर अपहरण करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव के अनुसार पकड़े गए चहरों आरोपियों की पहचान इलियास (28), नसीम (25), इरफ़ान (26) और आबिद (22) के रूप में हुई है चारों आरोपी हरियाणा के मेवात के रहने वाले है। इन बदमाशों ने एक व्यापारी का उसके कर्मचारी सहित अपहरण कर एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगी थी। व्यापारी का स्क्रैप का काम है जो गुजरात से ब्रिटेन तक फैला हुआ है आरोपियों ने व्यापारी से संपर्क साधकर कहा था कि उनके पास भारी मात्रा में अलुमिनियम की स्क्रैप है ज्सिका वह सौदा करना चाहते है। व्यापारी स्क्रेप का सौदा करने अहमदाबाद से दिल्ली पहुंच गए।  जब वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे तब चारों बदमाशों ने उनको अल्मुनियम दिखाने के लिया अपने साथ टाटा सफारी में बैठा लिया और उसके बाद बंदूक की नोंक पर उनको बंधक बना लिया और एक गांव में ले गए। व्यापारी और उसके कर्मचारी को छोड़ने के लिए ब्रिटेन में रह रहे व्यापारी के पिता को एक करोड़ फिरोती के लिए फ़ोन किया गया जिस बात की जानकारी व्यापारी के पिता ने अपनी बेटे की पत्नी को दी जिसने मामले की सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत दिल्ली और हरियाणा में कई जगह छापे मारे लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी। उसके बाद पुलिस ने गुप्त सुचना के बाद कलिंद्री कुंज के पास से नसीम और इरफ़ान को गिरफ्तार आकर लिया जिनसे पूछताछ के बाद इलियास और आबिद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन चारों के ऊपर 2.50 लाख रूपये का इनाम रखा हुआ था।
Copyright @ 2019.