राष्ट्रीय (05/05/2015) 
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आईपीपी ने किया गोष्ठी का आयोजन
दिल्ली। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर इंडियन पीस पार्टी ने आईपीपी हाॅल में एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें कई वक्ताओं ने गौतम बुद्ध की विचारधारा को वर्णन किया और उनके करूणा, दया, दान, अहिंसा व त्याग के माध्यम से जो शांति प्राप्त हो सकती है। 
इंडियन पीस पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर रमेश कुमार पासी ने पूर विस्तार में बताते हुए कहा कि आज की जो विचारधारा होनी चाहिए वो वैज्ञानिक होनी चाहिए क्योंकि लोगों को समझाने या प्रवचनों से आज के समय में हम नैतिकता नहीं ला सकते। क्योंकि सभी लोग स्वार्थी व अवसरवादी हैं। इसके लिए हमें गौतमबुद्ध के उद्देश्यों की प्ररेणा लेकर आज के समय में वैज्ञानिक तरीकों से हमें नैतिकता का प्रसार करना है तथा देश में कौमी एकता, अखण्डता, और शांति स्थापित करना है। यही इंडियन पीस पार्टी का मुख्य लक्ष्य है। गोष्टी में आये सभी मान्यवरों को सहयोग देने का अनुरोध किया और कहा कि यही एक तरीका है जिससे निवारण हो सकता है।
गोष्ठी के अंत में पार्टी के अध्यक्ष दिनेश जैन ने सभी को शुभकामनायें दी तथा देश की उन्नति, प्रगति और शांति के लिए कामना की। सभा में डाॅ.पुनित धवन, मीडिया प्रभारी तरूण निमेष, सीबी दीक्षित, डाॅ.संध्या अग्रवाल, व दूसरे पदाधिकारी गण मौजूद थे।
Copyright @ 2019.