राष्ट्रीय (05/05/2015) 
हरियाणा में गायों के संरक्षण के लिए बना कानून
कैथल : हरियाणा सरकार द्वारा पशुधन संवर्धन को प्राथमिकता देते हुए दुग्ध उत्पादकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की है। प्रदेश में देशी नस्ल की गायों के संरक्षण तथा उन्न्नयन के लिए गौ संरक्षण व गौ संवर्धन कानून बनाया गया है तथा राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू किया गया है। उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा और साहीवाल नस्ल की अधिक दुध देने वाली गायों के पालन को प्रोत्साहित करने के लिए उनके मालिकों को 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने की योजना शुरू की गई है। दुग्ध उत्पादकों की बेटी की शादी पर 1100 रुपए की राशि कन्यादान के रूप में देने की योजना एक मार्च 2015 से शुरू की गई है। देसी नस्ल की गायों की मिनी डेयरी ईकाईयां स्थापित करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तथा अन्य डेयरी योजनाओं के तहत 25 प्रतिशत अनुदान राशि मौजूदा वित्त वर्ष में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गौ-वंश के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा बेसहारा गायों के रख-रखाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतू कई स्थानों पर गौ अभ्यारण्य स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। दुग्ध उत्पादकों एवं दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्य के बच्चों के लिए गत एक मार्च 2015 से छात्रवृति योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत मैट्रिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक मुश्त 2100 रुपए तथा 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक मुश्त 5100 रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जा रही है।
Copyright @ 2019.