राष्ट्रीय (05/05/2015) 
मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चो के टीकाकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत करे हासिल
कैथल : उपायुक्त के. मकरंद पांडुरंग ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत दो वर्ष से छोटे बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंंने कहा कि इस मिशन के तहत कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे। उपायुक्त ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्लम एरिया, गरीब बस्तियों, दूर दराज में रहने वाली ढाणियों के बच्चों तक पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जांच करें और कमियां पाए जाने पर उपचार 
भी करें। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 7 मई को आरंभ किया जाएगा और एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। इसी प्रकार आगामी जून माह में 7 जून से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा और मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को हर माह 7 तारिख से आगामी एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग जैसे पंचायती राज संस्थान, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को भी मिशन इंद्रधनुष योजना के तहत शामिल किया जाए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग लिया 
जाए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 0 से 2 वर्ष की आयु के बच्चों को 7 प्रकार की बीमारियों के बचाव के टीके लगाए जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आस पड़ोस, गली मौहल्लों में 0 से 2 वर्ष की आयु के बच्चों को मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीके लगाए ताकि बच्चों में बीमारी ने फैले।इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रविंद्र पुनिया ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 7 मई से शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम को बैहतर ढंग से सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। वार्डों में भी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा तथा ईंट भ_ो तथा सलम क्षेत्रों व घुमंतु कबिलों के बच्चों में भी टीके लगाए जाएंगे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.