राष्ट्रीय (05/05/2015) 
गेहूं के उठान के लिए प्रशासन द्वारा विशेष बंदोबस्त
कैथल : जिला में विभिन्न मंडियों से गेहूं के उठान के लिए प्रशासन द्वारा विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। सभी मंडियों में कमेटियों का गठन किया गया है। इन कमेटियों में खरीद एजैंसियों के प्रतिनिधि, मंडी एसोसिएशन के प्रधान, बीसीपीए सदस्य व मंडी के प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल किया गया है। इस कमेटी द्वारा ही गेेट पास जारी किए जाएंगे। जिला उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने कहा कि गेहूं के उठान के संदर्भ में सभी अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी खरीद एजैंसियों द्वारा अपने अधिनस्थ परिवहन, लेबर ठेकेदारों को गेहूं उठाने के बारे में नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि यदि उन्होंने गेहूं उठाने के काम को प्राथमिकता के आधार पर नही किया गया तो यह कार्य किसी अन्य एजैंसी से रिस्क एंड कोस्ट पर करवा लिया जाएगा। प्रशासन द्वारा भी समय-समय पर सभी खरीद एजैंसियों के जिला प्रमुख तथा मंडी प्रधान और प्रतिनिधियों तथा परिवहन ठेकेदारों के साथ बैठक करके इस कार्य की मोनिटरिंग की जाएगी। सभी खरीद एजैंसियां अपने-अपने स्टोरेज प्वाईंट पर स्टोरेज का समय सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक निर्धारित करेंगी, इससे लदान के कार्य में और तेजी आएगी। कलायत मंडी से भारतीय खाद्य निगम द्वारा लिंकेज नरवाना स्थित गोदामों के लिए स्पेशल ट्रेन दी गई है, जिससे मंडी से गेहूं उठाने के काम में काफी तेजी आई है। कैथल व ढांड रेल हैड पर भारतीय खाद्य निगम की ओर से और अधिक स्पेशल टे्रन की मांग की गई है। इस स्पेशल ट्रेन की मांग पूरी होने पर लदान के मामले में किसी भी प्रकार की समस्या नही रहेगी। उपायुक्त ने सभी मार्केट कमेटी के सचिवों व मंडी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी मौसम को ध्यान में रखते हुए गेहूं को स्टैको में लगवाएं तथा तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था करें। 
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.