राष्ट्रीय (05/05/2015) 
जाली दस्तवेज कोर्ट में पेश कर रचाई शादी, गिरफ्तार
कैथल : शादी रचाने हेतू न्यायालय में जाली दस्तावेज पेश करके पुलिस सुरक्षा में सेफ हाऊस हासिल करने वाले एक प्रेमी जोड़े को थाना सिविल लाईन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक, जो 2 बच्चियों का पिता बताया गया है, ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक के लिए याचिका दायर की हुई है, जो मामला विचाराधीन चल रहा है। दोनों आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश कर दिए गये है, जहां से दोनों को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस पीआरओ आर.एल. खटकड़ ने बताया कि जिला व सत्र न्यायालय में 2 मई को एक जोड़े ने विभिन्न दस्तावेज अदालत में पेश करते हुए कोर्ट मैरिज करने की याचिका दायर करते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की। विद्वान न्यायधीश श्रीमति रितू टैगौर की अदालत द्वारा दोनों को सुरक्षा प्रदान करने सहित शादी हेतू पुलिस को व्यापक जांच करने के आदेश दिए गए। थाना सिविल लाईन में मामला अंकित कर जांच कार्य एएसआई ईश्वर सिंह के सुपर्द कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी सुलतान वासी कैलरम गांव डूमरखां कलां में शादीशुदा है, जिसकी मायके रह रही पत्नी के ब्यान अंकित कर लिए गए। जांच दौरान पाया गया कि विवाह का प्रयास करने वाली युवती को भी इस संबध में पूर्ण जानकारी थी। दोनों आरोपियों को भादसं की विभिन्न धाराओं अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright @ 2019.