राष्ट्रीय (05/05/2015) 
सड़क पर दौड़ती कार में हैवानियत,युवती की हालत गंभीर
-- दुष्कर्म का विरोध करने पर की गयी युवती की पिटाई 
-- कोल्ड ड्रिंक में नशीला प्रदार्थ पिलाकर किया गया है दुष्कर्म 
-- युवती ने लगाया अपने बॉस और उसके एक मित्र पर आरोप  

नई  दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर एक युवती के साथ चलती कार में दरिंदगी का शिकार बनाया गया, जब युवती ने अपने साथ हो रहे दुष्कर्म का विरोध किया तो उसको मारा-पीटा गया। दुष्कर्म के बाद उसे विकास भवन और केजरीवाल के मकान से कुछ दुरी पर फेंक कर दरिंदे फरार हो गए। युवती के चेहरे और शरीर पर बने जख्म और जगह-जगह से फटे कपडे उसके साथ हुई हैवानियत को चीख-चीख कर बयां कर रहे है। महिला इस घटना से इतनी डरी हुई कि अभी पूरी तरह से बयान देने की हालत में नहीं है। फिलहाल  सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है। जानकारी के अनुसार एक राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची उस समय 18 वर्षीय युवती रजनी ( काल्पनिक नाम) डरी-सहमी हालत में बैठी हुई थी और उसके कपडे जगह-जगह से फटे हुए थे युवती को नजदीकी सुश्रुत ट्रामा सेंटर में करीब 11:40 पर भर्ती कराया गया, जहां युवती की नाजुक हालत को देखते हुए उसे करीब 1:20 पर एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सिर्फ इतनी ही जानकारी मिल पाई है कि युवती के साथ यह घिनौनी हरकत उसके बॉस और उसके एक मित्र ने की है उन्होंने पहले युवती को कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला प्रदार्थ मिलाकर पिला दिया जिसके बाद जब महिला का अपने ऊपर काबू नही रहा तब बेहोशी की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।  जब युवती को कुछ होश आया तो उसने विरोध किया ज्सिके बाद युवती के साथ मार-पीट की गयी और दोनों दरिंदे उसे श्याम नाथ मार्ग स्थित विकास भवन के पास फेंक कर फरार हो गए।  
  
नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के एक सीनियर पुलिस अफसर ने हालांकि वारदात की पुष्टि की, लेकिन इतना ही कहा कि अभी सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। इस मामले में सूत्रों का कहना है कि युवती सिविल लाइंस में विकास भवन के पास मिली। युवती इस कदर डरी सहमी हुई थी कि वह बयान देने की हालत में नहीं थी। 
कपड़े कई जगह से फटे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने जबर्दस्ती के दौरान युवती के विरोध करने पर उसका ऐसा हाल किया। जिस जगह इस युवती को फेंका गया, उससे कुछ दूर सीएम अरविंद केजरीवाल का निवास है। इसके पीछे विधानसभा है। युवती से शुरुआती पूछताछ में पता चला कि उसके बॉस और उसके साथी ने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दिया। उसके बाद उसकी हालत का फायदा उठाते हुए उसके साथ रेप किया। फिर विकास भवन के पास सड़क पर फेंक दिया। यह इलाका रात के समय सुनसान रहता है। चश्मदीदों ने देखा कि रात के वक्त कोई स्ट्रीट लाइट भी नहीं जल रही थी। न हीं उस जगह सीसीटीवी कैमरे लगे थे। 

पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि लड़की बहुत डरी सहमी हुई थी। बयान देने की हालत में नही थी। लडकी पुलिस को रविवार की रात विकास भवन के पास मिली थी। लड़की के कपडे फंटे हुए थे अभी तक लड़की से जो शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि उसके बॉस व उसके एक साथी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई उस दौरन दोनों उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। जिस जगह पर उसे फेंक गया था वहां पर उस वक्त काफी अंधेरा था वहां पर किसी भी प्रकार का कोई सीसीटीवी कैमरा भी नही लगा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अभी तक सुर्खियों में रहे यह दुष्कर्म के मामले

-- 16 दिसंबर 2012 को वसंत विहार इलाके में मेडिकल की छात्रा से चलती बस में किया गया गैंगरेप
-- 5 दिसंबर 2014 को मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ कैब चालक ने दुष्कर्म किया था। मामला सराया रोहिल्ला थाने में दर्ज हुआ था उबर कैब चालक शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। 
-- 31 मार्च 2015 को रामनवमी के दिन कन्या पूजन के बहाने टैक्सी चालक 9 वर्षीय बच्ची को अपने साथ लेकर गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था बच्ची की हालत गंभीर थी पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया था। 
-- 9 अप्रैल 2015 को द्वारका इलाके में एक टैक्सी चालक ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया महिला के शोर मचाने पर पुलिस ने टैक्सी का पीछा कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
-- 9 अप्रैल 2015 को शास्त्री पार्क इलाके में पडोस में आॅटों चलाने वाले एक शख्स ने 6 वर्षीय बच्ची को बहाला फुसलाकर ले गया और नशे का इंजेक्शन लगा कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। 

Copyright @ 2019.