राष्ट्रीय (02/05/2015) 
मेरा मंत्री पद भी किसानो से छोटा-ओम प्रकाश धनखड़
हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसान मेरा देवता है, मेरा मंत्री पद भी किसान से छोटा है।
      मुख्यमंत्री शुक्रवार को डबवाली में प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि के चैक वितरित करने से पूर्व सिरसा के पी.डब्ल्यू.डी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों की हाल ही में हुई बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल के नुकसान होने पर बड़ी राहत प्रदान की है जो कि देश के किसी भी एक राज्य में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आज से 1092 करोड़ रूपये की मुआवजा राशि वितरित की जा रही है। 
      उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को गेहूं की एक एकड़ फसल के नुकसान की भरपाई के लिए 12 हजार रूपये तथा सरसों की फसल पर 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा  है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में किसानों की फसलें 50 प्र्रतिशत से अधिक खराब हुई,उन क्षेत्रों में एक वर्ष के लिए किसानों के कृषि के बिजली बिल शत-प्रतिशत माफ करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में फसलें 25 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत खराब हुई है। उन क्षेत्रों में किसानों के कृषि के बिल 50  प्रतिशत माफ करने ,50 प्रतिशत या इससे अधिक फसलों का नुकसान होने पर किसानों के रबी 2014 के फसली ऋणों को तीन वर्ष के लिए मध्यम अवधि ऋणों में बदलने का निर्णय लिया है। 
Copyright @ 2019.