राष्ट्रीय (02/05/2015) 
हरियाणा ने की नेपाल भूकम्प पीडितो की मदद
पडोसी देश नेपाल में आये भूकम्प पीडितो की मादा के लिए हरियाणा भी पीछे नहीं रहा, हरियाणा ने नेपाल भूकंप पीडितों की सहायता के लिए अब तक 20 ट्रकों में राहत सामग्री को भेजा गया है, जिसमें 63603 कंबल, 3500 टैंट, 1000 गद्दे, 1000 छत्तरियां,  जरूरी दवाइयां और तरपाल इत्यादि भेजे गए हैं। यह राहत सामग्री पोखरा एयर पोर्ट से वायु सेना के अधिकारियों द्वारा  दूरदराज के क्षेत्रों में लगाए गये राहत शिविरों में वितरण के लिए ले जाई जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन मैत्री के तहत राज्य सरकार की ओर से सहायता तथा राहत सामग्री के वितरण एवं आपूर्ति तथा समन्वय के लिए गुडगांव के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह और ऐलनाबाद के उपमंडल अधिकारी नागरिक धीरेन्द्रा खडगटा को अग्रिम पार्टी के सदस्य के रूप में नेपाल भेजा गया है, जो इस आपरेशन  को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।      
उन्होंने बताया कि राहत सामग्री एकत्रित करने व भिजवाने हेतू जिलावार टीमें गठित की गई और इन टीमों तथा प्रदेश के दान दाताओं, समाजसेवी संगठनों के अधिकारियों ने राहत सामग्री इकटठा करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है तथा इसके परिणामस्वरूप यह राहत सामग्री इकटठी की गई। उन्होंने बताया कि इस राहत सामग्री को नियमानुसार नेपाल भिजवाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रकों के साथ भेजा जा रहा है। नेपाल भूकम्प त्रासदी में पूरे हरियाणा की समाज सेवी संस्थाओं के साधन सम्पन्न व्यक्तियों व अधिकारियों व कर्मचारियों ने जो बेमिसाल सहयोग दिया है, वह प्रशंसनीय है। 
Copyright @ 2019.