राष्ट्रीय (02/05/2015) 
रोहिणी सैक्टर -9 में नगर निगम वातानुकूलित सामुदायिक भवन का शिलांयास
समाज सेवक, जवाहर लाल शेर के सानिध्य में
नेता प्रतिपक्ष, दिल्ली विधान सभा, विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को वार्ड संख्या 50 , रोहिणी मध्य सैक्टर-9 में समाज सेवक, जवाहर लाल शेर के सानिध्य में मुख्य अतिथि के रूप उत्तरी दिल्ली के महापौर, रविंद्र गुप्ता के समक्ष नगर निगम वातानुकूलित सामुदायिक भवन का शिलांयास किया। इस अवसर पर रोहिणी क्षेत्र के उपायुक्त,  एस. एस. गिल, वरिष्ठ अधिकारीगण व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निगम पार्षद, डाॅ शोभा विजेंद्र ने की। 
महापौर, रविंद्र गुप्ता ने कहा, महापौर बनने के बाद से मेरा यह पहला कार्यक्रम है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि नागरिकों की सेवा में उपस्थित हूँ । उन्होंने कहा, अब जो भी सामुदायिक भवन बनेंगे वो वातानुकूलित होंगे। निगम की प्रतिष्ठा नागरिकों के प्रति जि़म्मेदारी निभाने से बनती है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद निगम अपने कार्यों के लिए प्रयासरत है। महापौर ने कहा, भ्रष्टाचार व कूड़े-करकट के खिलाफ़ 'मेयर हेल्पलाइन' सेवा लाॅंच की गई है, इसका पूरा लाभ उठाएं। बेखौफ़ होकर भ्रष्टाचार करने वालों की सूचना हमें दें, इस सम्बंध में कार्यवाही की जाएगी। 
उन्होंने कहा, अच्छा कार्य करने वालों का हौंसला बढ़ाना चाहिए ताकि उनका मनोबल बढ़े। सामुदायिक भवन भिन्न-भिन्न स्थानों में खोले गए हैं व भविष्य में भी इसी तरह विकसित किए जाएंगे, जिससें क्षेत्रीय नागरिकों को पूरा लाभ मिल सके।
नेता प्रतिपक्ष, दिल्ली विधानसभा, विजेंद्र गुप्ता ने कहा, सामुदायिक भवन में आॅडिटोरियम बनाने से नागरिकों को सुविधा होगी। नागरिकों के सहयोग से हर असंभव कार्य संभव हो जाते हैं। उन्होंने कहा, सामुदायिक भवन की गुणवत्ता से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। मेरे कंधों पर जो सामाजिक व नैतिक जि़म्मेदारी है, मैं उस पर खरा उतरुंगा।
 क्षेत्रीय निगम पार्षद, डाॅ शोभा विजेंद्र ने बताया, तीन मंजि़ला सामुदायिक भवन 121.29 लाख रुपए की लागत से बनेगा जो कि 716.55 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनेगा। दोनों तल पर एक-एक हाॅल, एक-एक प्रवेश सभाकक्ष, दो-दो महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालय होगा। भूतल पर एक व प्रथम तल पर चार कमरेे तथा द्वितीय तल पर आॅडिटोरियम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा हम सभी क्षेत्र विकसित करेंगे व महिलाओं एवं बच्चों के लिए नई योजनाओं के साथ विकास कार्य करेंगे। 
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश-भक्ति के गीत भी प्रस्तुत किए।
Copyright @ 2019.