राष्ट्रीय (02/05/2015) 
पंजाब सरकार के खिलाफ दिल्ली में हुआ विरोध प्रर्दशन
पंजाब की बादल सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। मोगा बस कांड के ख़िलाफ़ शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अमित मलिक की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के घर के बाहर प्रदर्शन किया ।
युवा कांग्रेस ने माँग कर रही है कि बादल परिवार की अॉरबिट बस सर्विस बंद की जाए। हज़ारों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में शामिल होकर बादल की पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारे लगाए। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से सफ़दरजंग रोड पर इकट्ठा होने शुरु हो गए थे।
इसी कंपनी की बस में बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी। बदमाशों ने महिला और उसकी बेटी को बस से फेंक भी दिया था जिसमें बेटी की मौत हो गई थी।
अमित मलिक ने कहा कि पंजाब के मोगा में जिस बस में माँ बेटी के साथ छेड़छाड़ हुई वह बस पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार की है। उस बस कंपनी के मालिक सी एम के बेटे और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल है।
Copyright @ 2019.