राष्ट्रीय (30/04/2015) 
आत्महत्याएं दुखद, मैं भी किसान का बेटा- ओमप्रकाश धनखड़

हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसानों के मुद्दों के प्रति गंभीरता मात्र मेरी राजनीति नहीं, बल्कि मेरे जीवन की प्राथमिकता है।
     धनखड़ आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और एक दशक से देश भर में किसानोें के मध्य सक्रिय हूं। आत्महत्याएं दुखद हैं,सरकार का काम ऐसे वातावरण को बनने से रोकना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्राकृतिक आपदा के कारण कोई भी इस कदम को उठाने को विवश ना हो,इसलिए हरियाणा सरकार ने किसानों की सहायता व सहयोग के लिए देश में एक फसल पर सर्वाधिक 2000 करोड़ रूपए खर्च करके तत्परता से अनेक कदम उठाए हैं। सरकार व कृषि विभाग किसानों के साथ खड़ा है।
    उन्होंने कहा कि केरल,विदर्भ,आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा के आत्महत्या करने वाले सैंकड़ों परिवारों के घरों तक मैं गया हूं। उनके बच्चों व पत्नी की बढ़ी हुई पीड़ा को मैंने जाना है। कर्ज के मामले में मृत्यु समाधान नहीं है,ऐसे मामले में वह कर्ज बाकी जीवित लोगों पर शिफ्ट हो जाता है। अर्थ व्यवस्था में विफल होने वाले लोगों के लिए बाहर आने का रास्ता समाज व व्यवस्था में खुला होना चाहिए,यही उपाय है। बेहतर जोखिम प्रबंधन,बैंक से सस्ती पूंजी व लाभकारी खेती ही इस क्रम को रोक सकती है। मैं तीनों के लिए काम कर रहा हूं।
    धनखड़ ने कहा कि इस मुद्दे को संबोधित करने के दो नजरियें हैं। पहला ,मेरी कोशिश अपनी भूमि की बहादुरी याद दिलाकर तथा अबोध बच्चों व पत्नी पर दायित्व पड़ने की भावुक याद दिलाकर , आत्महत्या के कृत्य की आलोचना की है,ना कि किसान की,उसका मकसद भी आत्महत्याओं को रोकने का था।
     उन्होंने कहा कि दूसरा नजरिया संवेदना और सहानुभूति का है,मैंने दूसरे नजरिये को भी समझा है। प्रदेश सरकार समस्त घटनाओं के कारणों की जानकारी ले रही है। हरियाणा में कोई भी आत्महत्या न करे,हम पूरी तरह से इसके लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इन छह महिनों में मैंने एग्रो-सम्मिट,हरियाणा फ्रेश ब्रांड,गौ संरक्षण,नहरों में टेल तक पानी,फसली ऋण पर ब्याज समाप्ति,अधिकतम मुआवजा जैसी योजनाओं के माध्यम से किसान हित में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।
    कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि आय बीमा योजना के माध्यम से बेहतर जोखिम प्रबंधन,अटल खेती-बाड़ी खाते के माध्यम से सबको बैंकिंग सुविधाओं से ऋण,अधिक लाभांश वाली फसलों को बढ़ावा देकर हम आगे भी कदम दर कदम किसानों के साथ हैं। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाईजर अमित आर्य भी थे।

Copyright @ 2019.