राष्ट्रीय (30/04/2015) 
जाति पूछने पर सलमान खान ने कहा, इंडियन हूं

जोधपुर । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बुधवार को जोधपुर की अदालत में पेश हुए। यहां उनका बयान दर्ज किया गया। सलमान खान को आर्म्स ऐक्ट के तहत दर्ज एक केस में आज कोर्ट में पेश होना था। पिछली तारीख में नहीं पेश हो पाने के लिए उन्हों ने अपनी बहन अलवीरा के हाथ से कोर्ट में माफीनामा भेजवा दिया था।

सुनवाई के दौरान सलमान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। पिछली सुनवाई में गैरहाजिर रहने के बारे में उन्हों ने हाथ जोड़कर जज से कहा कि 23 अप्रैल को मैं वाकई बीमार था। मुझे हवाई यात्रा करने से मना किया गया था।

सलमान ने उन खबरों को भी खारिज किया, जिसमें कहा गया कि वह 23 अप्रैल को शूटिंग कर रहे थे। सलमान खान से जब पूछा गया कि उनकी जाति क्याय है, तो उन्हों ने जवाब दिया कि वह भारतीय हैं। उनकी मां हिंदू है और पिता मुस्लिम हैं। इसलिए वह खुद को भारतीय मानते हैं।

सलमान बुधवार सुबह 6रू45 बजे चार्टर प्लेन से श्रीनगर से जोधपुर के लिए रवाना हुए। उनके साथ उनकी छोटी बहन अर्पिता और उसके पति आयुष भी थे। करीब 9रू30 बजे सलमान जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे कोर्ट की चले गए।

गौरतलब है कि सलमान खान 1998 में काले हिरण के शिकार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। मामले में सलमान के खिघ्लाफ आर्म्स एक्ट का मामला भी चल रहा है।

Copyright @ 2019.