राष्ट्रीय (30/04/2015) 
पांच साल और बढ़े पासपोर्ट अवधि: मोनिका की मांग

जबलपुर । अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की पूर्व प्रेमिका फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी मंगलवार को हाईकोर्ट आई। उसकी ओर से पासपोर्ट नवीनीकरण की अवधि एक साल से बढ़ाकर पांच साल किए जाने की मांग की गई।
न्यायमूर्ति शांतनु केमकर की एकलपीठ ने सीनियर एडवोकेट ब्रायन डिसिल्वा, अर्जुन सिंह व नितिन प्रधान की दलीलों को सुनने के बाद अपील अंतिम सुनवाई के लिए मंजूर कर ली। हालांकि आगामी सुनवाई की तिथि फिलहाल तय नहीं की गई है। बहस के दौरान मोनिका के वकीलों ने कहा कि भोपाल की अदालत ने फर्जी पासपोर्ट मामले में दोषमुक्त कर दिया है। लिहाजा, प्रति पांच साल में पासपोर्ट रिन्यू कराने की सुविधा दी जाए।
 
क्या है समस्या
मोनिका बेदी को भोपाल की सेशन कोर्ट से बरी किए जाने के बाद राज्य शासन ने उस आदेश को अपील के जरिए चुनौती दे दी है । राज्य की अपील पर मंगलवार को अंतिम सुनवाई होनी थी। जिसके मद्देनजर मोनिका बेदी अपनी पासपोर्ट अवधि बढ़ाए जाने की मांग वाली अपील पर बहस सुनने खुद हाईकोर्ट चली आई।
 
क्या है मामला
मोनिका बेदी के खिलाफ साल 2001 में अबू सलेम के साथ फर्जी पासपोर्ट बनवाने का केस दर्ज किया गया था। 2010 में भोपाल की सेशन कोर्ट ने मोनिका के खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के कारण संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। लेकिन इस बीच राज्य की अपील के कारण उसका पासपोर्ट हर साल नवीनीकृत किए जाने की शर्त लगा दी गई।
हाईकोर्ट परिसर में मोनिका ने कहा कि उसे इंसाफ की पूरी उम्मीद है। सेशन कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में दर्ज केस को बेबुनियाद पाकर बाइज्जत बरी कर दिया था। वैसे ही राज्य की अपील भी खारिज हो जाएगी। साथ ही आम नागरिकों की तरह पासपोर्ट रिन्यू कराने की भी राहत हासिल होगी।

Copyright @ 2019.