राष्ट्रीय (30/04/2015) 
कम्पनी के नाम का प्रयोग कर बना रहा था डुप्लीकेट एचपी टोनर
यमुनानगर पुलिस ने ओपेराएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर एक दुकान संचालक के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दुकान संचालक पर बिना अनुमति के दूसरी कंपनी के एचपी टोनर बनाने का आरोप है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।
ओपेराएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर  मुकेश कुमार ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति उनकी कंपनी के नाम का प्रयोग करके डुप्लीकेट एचपी टोनर बना रहा है। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि वर्कशॉप रोड  में उनके कंपनी के नाम के डुप्लीकेट टुनर बन रहे हैं। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी दुकान संचालक के पास न तो टुनर बनाने का लाइसेंस है और न ही उसके पास परमिशन है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी दुकान संचालक रमन लांबा के  िालाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Copyright @ 2019.