राष्ट्रीय (28/04/2015) 
नेपाल भूकंप त्रासदी पीडितो के लिए हरियाणा से की राहत सामग्री रवाना
हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नेपाल भूकंप त्रासदी से पीडि़त लोगों के लिए राहत सामग्री के साथ एक दल को नेपाल के लिए रवाना किया। पंचकुला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी इस अवसर पर मौजुद थे।
राहत सामग्री रवाना करने के उपरांत कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक संबध रहे हैं और संकट की इस घडी में हरियाणा सरकार व यहां की ढाई करोड़ जनता नेपाल के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में इस आपदा के तुरंत बाद ही राहत कार्य आरंभ करने के निर्देश जारी कर दिए थे। 
कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि आज राहत सामग्री में 9 मीट्रिक टन चावल के 150 बैग, 7 मीट्रिक टन आटा के 700 बैग, 2 मीट्रिक टन सरसों तेल के 166 बॉक्स, 2 मीट्रिक टन दाल के 70 बैग, 1 मीट्रिक टन चना के 33 बैग, आलु व प्याज के 20-20 बैग, नमक, हल्दी व चाय का 1-1 बैग, चीनी के 4 बैग, मिल्क पाउडर के 2 बैग, 16 किवंटल पेठे के 640 बैग तथा 2 बैग सोया न्युट्री के भेजे गए है। इसके अलावा बर्तन व अन्य सामग्री भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि नेपाल में फंसे लोगों के लिए चंडीगढ़ तथा दिल्ली के हरियाणा भवन मेें कंट्रौल रूम स्थापित किए गए है। 
मंगलवार को भेजी गई राहत सामग्री के साथ 25 लोगो का एक दल भी वायुसेना के कार्गो विमान से नेपाल भेजा गया है जो वहां राहत शिविर लगाकर पीडितों को खाना उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि नेपाल के लोगों की जरूरत की हर चीज को आगे भी मुहैया करवाया जाता रहेगा। 
Copyright @ 2019.