राष्ट्रीय (28/04/2015) 
हरियाणा रोडवेज हड़ताल में कडी हो सुरक्षा व्यवस्था-पुलिस महानिदेशक यशपाल
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने मंगलवार को हरियाणा रोडवेज, प्राइवेट बसों और टैक्सियों के संचालक की आगामी 30 अप्रैल प्रात: 6 बजे से 24 घण्टे के लिए प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
सिंघल ने मंगल को यहां राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों और रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग करके यह निर्देेश दिए।
पुलिस महानिदेशक ने इच्छुक चालकों और कण्डक्टरों, जो बसों को चलाना चाहते है, को सुरक्षा देने के लिए भी दिशा निर्देश दिए ताकि बसों का संचालन सुगमता से सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिविल अधिकारियों,डयूटी मैजिस्ट्रेट,रोडवेज के अधिकारी एवं कर्मचारियों और अन्य के साथ सही तालमेल रखने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की अगुआई में ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और यातायात सुगम रूप से सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि विशेष स्थानों पर दंगारोधी उपकरण और आंसू गैस की टीमें तैनात की जाएं। उन्होंने बताया कि आम जनमानस को कम से कम असुविधा होनी चाहिए।
 उन्होंने डकैती,चोरी,छीना झपटी जैसी घटनाओं से सम्बन्धित जानकारी पर चर्चा की और ऐसी घटनाओं के अलावा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपराध के मामलों को भी सुलझाने में जोर दें। इसके अलावा पुलिस थानों में पड़े लावारिस वाहनों के निपटान के लिए भी दिशा निर्देश दिए।
सिंघल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपराधिक मामलों के पंजीकरण पर भी जोर दें। उन्होंने कहा कि भृष्टाचार पर जीरो टोलरेंस सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस पर सभी अधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक को आश्वस्त किया कि भृष्टाचार को जड़मूल से दूर किया जाएगा और ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
Copyright @ 2019.