राष्ट्रीय (28/04/2015) 
किसानो से मिलने के लिए जनरल डिब्बे में बैठकर गए राहुल गांधी
नई दिल्ली: लगभग दो महीने छुट्टियों से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। केदारनाथ यात्रा पर जाने के बाद अब राहुल गांधी पंजाब के किसानों से मिलने जा रहे हैं। खास बात ये है कि राहुल गांधी इस बार अपने सुरक्षा के काफिले से अलग हटकर ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर कर रहे हैं। राहुल गांधी का साथ देने के लिए उनके सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ट्रेन में सवार हुए। राहुल गांधी जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए तो बहुत सारे यात्री उनको देखकर हैरान रह गए।
पंजाब के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन छीनी जा रही है, इसलिए वो किसानों से मिलना चाहते हैं और खुद उनका दर्द देखना चाहते हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा में मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ है।
बता दें कि किसान अपनी इस यात्रा के दौरान पंजाब के गोविंदगढ़ और खन्ना की अनाज मंडियों के किसानों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी कुछ दिनों के लिए छुट्टियों पर गए थे और वहां से आने के बाद वो किसानों के मुद्दों को उठा रहे हैं।उनका दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब क्षेत्र के किसानों ने सरकार पर गेहूं खरीद में ढिलाई बरतने के आरोप लगाए हैं। राज्य में किसानों ने खुदकुशी भी की है। खन्ना की अनाज मंडी एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडियों में एक मानी जाती है। राहुल कृषि संकट को देखते हुए अगले महीने किसानों तक पहुंचने के लिए किसान पदयात्रा की भी शुरुआत करेंगे।
Copyright @ 2019.