राष्ट्रीय (28/04/2015) 
नवनिर्वाचित महापौर ने पहले ही दिन दिल्ली की जनता को गुमराह किया- मुकेश गोयल
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मुकेश गोयल ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम की साधारण सभा (अप्रैल-2015) में नवनिर्वाचित महापौर रविन्द्र गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार व सफाई व्यवस्था की शिकायत व सूचना हेतु प्रारंभ की गई हैल्पलाईन सेवा को बोगस एवं जल्दबाजी बताया। उन्होंने महापौर पर जल्दबाजी और उतावलेपन का आरोप लगाते हुए कहा कि इस हेल्पलाइन को शुरू करने की तैयारी तक नहीं की गई थी लेकिन फिर भी इसे दिल्ली की जनता को धोखा देने के लिए आरंभ किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने भी झूठा नंबर डायल करके काॅल करने का स्वांग किया ताकि जनता को गुमराह किया जा सके। गोयल ने यह भी आरोप लगाया कि नवनिर्वाचित महापौर के उतावलेपन के कारण सदन की कार्यवाही के दौरान पुरानी परंपरा का भी पालन नहीं किया गया।
गोयल ने कहा कि इससे पता लगता है कि भाजपा द्वारा सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये यह केवल कागजी कार्यवाही है और इससे दिल्ली की जनता को तथा सदन के सम्मानीय सदस्यों को गुमराह किया जा रहा है।
Copyright @ 2019.