राष्ट्रीय (28/04/2015) 
मई में लांच होगी टाटा की जेन एक्स नैनो, बुकिंग शुरू

नई दिल्ली । पिछले साल टाटा मोटर्स ने बेहद ही जरूरी कदम उठाते हुए नैनो में पावर स्टीयरिंग जोड़ी थी। इस साल जेनएक्स नैनो की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी आगे की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहती है। हमारी सहयोगी वेबसाइट जिगवील्स के सूत्रों के मुताबिक टाटा की नई जेनएक्स नैनो मई में लॉन्च हो सकती है।

टाटा की तरफ से इस कार की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी नहीं मिली है। हालांकि टाटा ने इस नई कार की बुकिंग शुरु कर दी है और कस्टमर्स कम से कम 5,000 रुपये की रकम में यह कार बुक कर सकते हैं।

अभी की नैनो की सबसे बड़ी कमियों में इसमें समान रखने के लिए बूट का न होना है। टाटा ने इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक खुल सकने वाला टेल गेट लगाया है। इसके अलावा जेनएक्स नैनो में फ्रंट और रियर बंपर्स और हेडलैम्प्स को एक नया लुक दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जेनएक्स नैनो का फ्यूल टैंक भी पहले से बड़ा होगा।

बाहरी लुक्स के अलावा उम्मीद की जा रही है कि कंपनी ने कार के इंटीरियर पर भी ध्यान दिया होगा। जहां तक इसके बाकी के फीचर्स का सवाल है, तो यह कार पावर स्टीयरिंग, एयर-कंडिशनिंग विद हीटर और सेंट्रल लॉकिंग के साथ आएगी। इसमें आपको ब्लूटूथ के साथ मल्टिमीडिया इन्फोटेनमेंट सिस्टम और यूएसबी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

जेनएक्स नैनो में वही 624सीसी 2-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो इस समय की नैनो में है। इस कार में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ एएमटी भी होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस कार की कीमत 2.7 लाख रुपये के आसपास रह सकती है।

Copyright @ 2019.