राष्ट्रीय (28/04/2015) 
वाटर पार्क के महिला चेंजिंग रूम में कैमरा

कोलकता । महानगर के राजारहाट स्थित ष्एक्वाटिकाष् वाटर पार्क के महिला चेंजिंग रूम में रविवार को गुप्त कैमरा मिलने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक्वाटिका के एक मैनेजर व दो कर्मचारी हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिन्हा से जानकारी के बाद तीनों को रविवार रात गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने चेंजिंग रूम समेत पार्क में जगह-जगह लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को जब्त कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से चार दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। एक्वाटिका के सीईओ मंशु टंडन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला चेंजिंग रूम में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।

महिलाओं के लॉकर व चेंजिंग रूम में मरम्मत कार्य होने की वजह से पुरुष लॉकर रूम को महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम में बदल दिया गया था। लेकिन यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को निकालना कर्मचारी भूल गए थे। सूत्रों के अनुसार पार्क को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले रविवार शाम वाटर पार्क में आई महिलाओं की नजर इस कैमरे पर पड़ी तो उन्होंने इसकी शिकायत वहां तैनात सुरक्षा कर्मचारी से की लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया।

Copyright @ 2019.