राष्ट्रीय (26/04/2015) 
हरियाणा में बनेगा सैंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एजुकेशन
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद में ऑल इंडिया क्षत्रीय फैडरेशन द्वारा बनाए जाने वाले सैंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एजुकेशन के भवन की आधारशिला रखी। यह भवन 2800 वर्ग गज जमीन पर  लगभग छ: करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाएगा जिसका निर्माण कार्य आगामी दिसम्बर-2016 तक पूरा हो जाएगा। इस भवन में फैकल्टी का प्रबन्ध करके 2017 से होने वाली सिविल सर्विसिज की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यार्थियों की तैयारी करवाई जाएगी। 
इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि यह सेन्टर जहां देश को योग्य,सुसंस्कारित आईएएस-आईपीएस,सैन्य अधिकारी व बैंक अधिकारी उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करेगा वही युवाओं को इन सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ शिक्षण-प्रशिक्षण देगा। संस्था का यह प्रयास कि धनाभाव में बच्चों की प्रतिभा दब कर न रह जाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति और संस्था के मन में राष्ट्र के प्रति तपन,समर्पण व तन्मयता का भाव होना चाहिए। 
राज्यपाल ने कहा कि किसी भी सामाजिक संगठन द्वारा बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। इससे छात्र-छात्राएं अपनी नियमित शिक्षा पूरी करने के उपरान्त इधर-उधर भटकने की बजाए नजदीक ही प्रशिक्षण प्राप्त करके भारतीय प्रशासनिक सेवाओं जैसी परीक्षाओं के लिए भी आसानी से तैयार कर सकेंगे। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में हर प्रकार के नवनिर्माण में सामाजिक संस्थाओं का अहम् योगदान होता है। इन कार्यों में जितना अधिक समाजसेवी लोग जुडेंग़े तो उतना ही सरकार को भी जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन मेंं मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उक्त फैडरेशन की ओर से बच्चों को अच्छे संस्कार व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाना प्रशंसनीय कार्य है।  
केन्द्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामाजिक संगठनों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु इस प्रकार के सर्वोच्च प्रशिक्षण की शुरूआत करना एक ऐसा कदम है जिससे कि समाज में शिक्षा का स्तर स्वत:ऊंचा उठने लगेगा। 
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था ने फरीदाबाद में इस सेन्टर का निर्माण करने का निर्णय लेकर क्षेत्र की शैक्षणिक प्रगति में और अधिक सुधार करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद हरियाणा व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का महत्वपूर्ण अंग है और यहां पर इस संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने से परीक्षार्थियों के धन व समय की बचत भी होगी। 
Copyright @ 2019.