राष्ट्रीय (26/04/2015) 
डबल डेकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया शुभारम्भ

शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आनंद विहार टर्मिनल एवं लखनऊ जंकशन के बीच सप्‍ताह में दो दिन चलने वाली डबल डेकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी सं0  12584/12583 को आनंद विहार टर्मिनल से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया ।  इस शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता रेलमंत्री, सुरेश प्रभाकर प्रभु ने की ।इस अवसर पर माननीय रेल राज्यपंत्री मनोज सिन्हा माननीय संसद सदस्य महेश गिरी, माननीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ऐ0 के0 पुठिया एवं मंडल रेल प्रबंधक अरून अरोरा सहित रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

  इस अवसर पर बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ एवं दिल्ली के बीच इस सुविधाजनक व लोकप्रिय डबल डेकर ट्रेन की सेवा शुरू करने के लिए रेलवे की सराहना की ।  उन्होंने रेलमंत्री से सप्ताह में दो दिन चलाई जाने वाली नई रेलगाड़ी को दैनिक आधार पर चलाने का अनुरोध किया तथा आनंद विहार टर्मिलन के स्थान पर इसे नई दिल्ली स्टेशन से चलाए जाने की संभावना पर भी विचार करने के लिए कहा ।

  अपने संबोधन में माननीय रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि रेलवे के समक्ष डबल डेकर रेलगाड़ी के कोच को रेलवे नेटवर्क के अनुरूप अर्थात आकार, ल्रबाई, चौड़ाई, ऊंचाई व भार आदि को रेल पुलों, विद्युत लाइन की तारों, टनल, प्लेटफार्म आदि के अनुकूल बनाने की चुनौती थी ।  इस चुनौती को रेलवे द्वारा डबल डेकर कोच के डिजाइन में मामूली परिवर्तन कर अन्य शताब्दी कोच में उपलब्ध 78 सीट की तुलना में 120 यात्रियों के बैठने की क्षमता उपलबध कराई गई है । अत: डबल डेकर कोच का निर्माण भी रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । यह कोच स्टेनलेस स्टील से निर्मित होने के कारण इनका भार भी अपेक्षाकृत कम है । संरक्षा की दृष्टि से भी इन डिब्बों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है ताकि वे किसी विपरीत स्‍िथति में एक-दूसरे पर न चढ़ें ।  उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने डबल डेकर कोच निर्मित कर यात्रियों को न्यूनतम दरों पर और अधिक सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दौहराई है ।  इसके लिए उन्होंने रेलकर्मियों की प्रशंसा की ओर उन्हें बधाई दी ।

Copyright @ 2019.