राष्ट्रीय (26/04/2015) 
मनीष सिसोदिया की मोहल्ला सभा हुई फेल
दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में दिल्ली सरकार द्वारा मोहल्ला सभा किया जा रहा है । स्टेज के साथ साथ  जनता के लिए लगाए गए कुर्सी भी खाली।  लोगो ने कम दिखाइ दिलचस्पी  । लोगो ने कहा समस्याओ को सुनने का  तरीका तो नया है लेकिन काफी लोगो ने कहा इस से कुछ नहीं होगा । नाराज लोग बाहर निकल गए।  पुरे सभा मैं देखा खाली कुर्सी

  दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अलग अलग इलाके में मोहल्ला सभा के जरिये लोगो की समस्या को सुन कर विधायक  फण्ड के जरिये उसे पूरा करने का काम शुरू किया है । जनता की समस्याओ को सुनने का तरिका तो यह एक अनोखा था मगर इस अनोखे तरीके का अब धीरे धीरे अब पोल खुल गया है ..जनता का बजट मैं आज दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजिरिवाल और इलाके के विधायक मनीष सिसोदिया आज इस मीटिंग मैं आने वाले थे ..मगर इस जनता के बजट मैं कोई भी नजर नही आया ... बतया जरा है जो कुर्सी नेता के लिए लगी थी वो कुर्सी नेता जी के इंतजार करती नजर आया ..मगर नेता जी अपने विधानसभा मैं नजर नही आए .. पूरा सभा देखा गया तो पूरी सभा मैं लोग और महिला कम नजर देखने को मिला और पूरी सभा मैं लगे कुर्सी खाली नजर देखने को मिला ....

 जब इलाके की समस्या सुने की बात आता है तो वहा पर बैठे लोग अपनी बात रखते है और कोई अपनी समस्या इलाके के गिनिती करवाते है ...महेज 20 से 30 लोगो की रायसुमारी से क्या जनता का फैसला हो सकता है क्या ... कुछ लोगो ने विरोध भी किया की सिर्फ 10 लोगो का हाथ उठाने से फैसला नही होता ..जनता का पैसा जनता के घर घर जाकर बात करनी चाइये था ..तभी कुछ फायदा हो सकता है ऐसे ही ड्रामा करने से नही होता है ..महिला और इलाके के लोग इस जनता का पैसा सभा मैं विरोध भी करते नजर आए और कुछ महिला और बुजुर्ग लोग सभा से उठकर अपना विरोध प्रदशन करते नजर आरे थे ... कुछ विधवा महिला भी अपनी इस सभा मैं आए थे की इलाके के विधायक जी से मिलकर अपनी पेंसन समस्या बतुगा मगर विधायक जी नजर नही आए ..कई महिला का आरोप है की हमारी यहाँ पर कोई नही सुनाई हुई सिर्फ अपने ही लोगो से बात किया जरा रहा है यह आरोप भी लगा रहे थे ..महिला लोग सभा से निकल कर अपने घर जाने लगे रहे थे .. लोग इस जनता का बजट से खुश नही है .उनका कहेना है की समस्या खत्म नही हो पाएगा ...

Copyright @ 2019.